SAISSJC - Plasma Donation

Donate Plasma

आप प्लाज्मा दान कर सकते हैं यदि -
1. आपकी कोरोना (COVID-19) की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी।
2. अब आप पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और 14 दिनों से कोरोना के लक्षणों से मुक्त हैं।
3. आपकी आयु 18-60 वर्ष के बीच है।
4. अगर आपको कोविड-19 वैक्सीन लगी है तो आप वैक्सीन लगने के 28 दिन बाद डोनेट कर सकते है।

आप प्लाज्मा दान नहीं कर सकते यदि -
1. आपका वजन 50 किलो से कम है।
2. आप कभी गर्भवती हुई हैं।
3. आप मधुमेह (sugar) के रोगी है।
4. आपका ब्लड प्रेशर 140 से अधिक और डायस्टोलिक 60 से कम या 90 से अधिक है।
5. आप एक कैंसर सर्वाइवर हैं।
6. आपको किडनी, हार्ट, लंग या लीवर की बीमारी है।