AISSJC Election Update 2025-27

जय जिनेन्द्र ।

NATIONAL PRESIDENT CANDIDATE LIST FROM ZONE – 2 OF ELECTION 2025-27

National President Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Zone – I = FINAL CANDIDATE LIST AFTER WITHDRAWAL ON 20.12.2024 OF ELECTION 2025-27

Karnataka Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Andhra Pradesh+Telangana Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Tamilnadu Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Zone – II = FINAL CANDIDATE LIST AFTER WITHDRAWAL ON 20.12.2024 OF ELECTION 2025-27

Punjab Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Haryana Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Uttar Pradesh Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Delhi Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Zone – III = FINAL CANDIDATE LIST AFTER WITHDRAWAL ON 20.12.2024 OF ELECTION 2025-27

Madhya Pradesh Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Electrion 2025-27

West Bengal Final Candidate List Of Election 2025-27

Zone – IV = FINAL CANDIDATE LIST AFTER WITHDRAWAL ON 20.12.2024 OF ELECTION 2025-27

Maharashtra Zone IV Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Zone – V = FINAL CANDIDATE LIST AFTER WITHDRAWAL ON 20.12.2024 OF ELECTION 2025-27

Mumabi+Pune Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

Gujarat Final Candidate After Withdrawal On 24.12.2024 Of Election 2025-27

जैन कॉफ्रेंस के Zone – 3 से राजस्थान प्रान्त में ही चुनाव / मतदान निर्धारित तिथि 05.01.2025 को संपन्न कराये जायेंगे, जिनके प्रत्याशियों की सूची ये है :-

Rajasthan Final Candidate List After Withdrawal On 20.12.2024 Of Election 2025-27

साथियों
जय जिनेन्द्र,
आज अंतिम दौर है नामांकन फॉर्म वापसी का।आप सबकी मेहनत और लगन से किए गए कार्य से ही केंद्रीय चुनाव समिति अपने कार्य में सफल हुई है।
जहां भी उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं,रद्द किए गए हैं ,ऐसे कुल मिलाकर मात्र बारह मामले हैं और सभी को व्यक्तिगत रूप से इसके कारणों का गहन जांच पश्चात जवाब दिया गया है।
यद्यपि व्यर्थ के सवाल जवाब का कोई अंत नहीं है। शिकायतों के दौर में मतदाता के अधिकार के नाम पर जबरन शिकायतें और जो उम्मीदवार नहीं हैं उन्होंने भी हर जगह डॉक्यूमेंट्स दिखाने और आधारों का मापदंड जानना चाहा।
चुनाव विश्वस्त मंडल के अनुरोध पर केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा केंद्रीयकृत चुनाव व्यवस्था के आधार पर संपन्न करवाए जा रहे हैं और समस्त प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय नई दिल्ली के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में संपन्न की गई है,जिसकी हर दिन की रिपोर्ट ,माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली की ओर भेजी जाती है।
बहुत से उम्मीदवार और उनके हितैषियों ने अन्य उम्मीदवारों के फॉर्म और उसके साथ लगें डॉक्यूमेंट्स के बारे में छाया प्रतिलिपि लेना चाहा था,मगर चुनाव प्रक्रिया की गोपनीयता बनाए रखने और आचार संहिता के हिसाब से ,जैन कांफ्रेंस के संविधान के प्रावधानों के अनुरुप यह सभी बताया जाना, सार्वजनिक जानकारी दिया जाना संभव नहीं था और यह माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसरण में भी सही नहीं था।
समाज के सम्माननीय सदस्यों ने ज्यादातर प्रांत में एकता और सामंजस्य के साथ सामूहिक निर्णय लेकर निर्विवाद रुप से प्रत्याशी चुन अपने नाम वापस लेकर एक मिसाल कायम की है।इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
केवल तीन प्रांत ऐसे बचे हैं जहां फिलहाल सहमति नहीं बनी है,उम्मीद है दो बजे के पहले भारत भर में बचे प्रांतों से भी शुभ समाचार प्राप्त होंगे।
आप सभी से अनुरोध है कि जैसे ही नाम वापसी का कोई फॉर्म आपको प्राप्त होता है तत्काल उसका स्क्रीन शॉट लेकर ईमेल से भेजें ,अथवा इसी ग्रुप में अपलोड करें और सूचना देवें, ताकि शीघ्र कारवाई हो
सके जी।
दोपहर दो बजे के तत्काल बाद आप शीघ्रातिशीघ्र अपनी स्टेटस रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति की ओर प्रेषित करें।ज्यादा संख्या होने पर टेबल फॉर्म में प्रेषित करें, आपकी ओर से आने वाली रिपोर्ट एकदम स्वच्छ होनी चाहिए, ताकि कोई कन्फ्यूजन न रहे।
शुभमोर्निंग सहित
अनंत शुभकामनाएं

जय जिनेन्द्र
जय हो
आपकी सदा विजय हो
🙏💐
केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से जारी

केंद्रीय चुनाव समिति, जैन
================
कांफ्रेंस , नई दिल्ली
==============

विभिन्न प्रांतों से आए अनुरोध और समस्त चुनाव अधिकारियों की अनुशंसा को देखते हुए केंद्रीय चुनाव समिति ने यह निर्णय लिया है कि विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फॉर्म वापसी की समयावधि सभी प्रांतों के लिए दिनांक 20/12/2024 को दोपहर 2.00 बजे तक रखी गई है।
यह समयावधि अंतिम रहेगी।

अभी भी कुछ प्रांत के फॉर्म्स प्राप्त नहीं हुए हैं। शनिवार, रविवार की छुट्टी के कारण स्पीड पोस्ट वितरित नहीं हो पाई है।
जहां पर भी प्रत्याशियों की सूची जारी की जा चुकी है, वहां पर नाम वापसी की तारीख पूर्ववत दिनांक 20/12/2024 दोपहर 2:00 बजे तक की रहेगी।

जिन फॉर्म्स की स्क्रुटनी आज होकर लिस्ट लगाई जाएगी वहां पर नाम वापसी के लिए 20/12/2024 को दोपहर 2:00 बजे तक का समय सुनिश्चित किया गया है।