Vihar Sathi

जय जिनेन्द्र !

साथियो ,

दिनाँक 9 अप्रैल 2019 को गुजरात राज्य में श्रमण संघीय महा साध्विओं का रोड एक्सीडेंट में देवलोक होने के खबर से मन काफी दुखी है।

अब इस तरह गुरु भगवन्तों के विहार के दौरान होने वाली घटनाओं को जड़ से ख़त्म करने का समय आ गया है।

हम, जैन कॉन्फ्रेन्स, विहार में स्वेच्छा से सेवा देने वाले भाई – बहनों का डाटा एकत्रित कर रहे है जो की सेवा देने वाले भाई बहनों के एरिया में विचरण करने वाले पुजनीय साधु साध्विओ के सेवक को उपलब्ध कराई जायेगी तथा सेवा देने वाले भाई –  बहनों को , उनके एरिया में विचरण करने वाले पुजनीय साधु साध्विओ की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।

आपसे निवेदन है कि आप एवं आपके साथियों का विवरण इस वेबसाइट पर जरूर रजिस्टर करवाये ।
धन्यवाद ।

आपका अपना
🙏जैन कॉन्फ्रेन्स परिवार 🙏

Vihar Sathi

 

Verification